• Talk to Astrologer
  • Sign In / Sign Up

Office Vastu


ऑफिस वास्तु सम्पूर्ण जानकारी 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वास्तु का हमारी जिंदगी में बड़ा योगदान है। आप कहाँ रहते हो, क्या करते हो, किससे आपकी दोस्ती है, क्यों आप असफल हो रहे है इन सब मामलों में वास्तु का महत्वपूर्ण योगदान है। एक समय था जब घर बनाने के लिए वास्तु का ख़ास ध्यान रखा जाता था और अब भी रखा जाता है।
एल्किन अब घर के साथ-साथ दूकान, बिज़नस, फैक्ट्री, ऑफिस आदि में भी वास्तु का पूरा ध्यान रखा जाता है क्योंकि वहां से हमारी रोजी-रोटी आती है और अगर वही रुक गई तो सब बर्बाद हो जायेगा। ऐसे में काफी लोग वास्तु का पूरा ध्यान रखते है।

अगर आपके ऑफिस में भी प्रॉब्लम आ रही है या आप नया ऑफिस, फैक्ट्री, बिज़नस आदि ओपन कर रहे है तो आपको वास्तु के बारे में जरुर ध्यान होना चाहिए। आज की इस पोस्ट में हम आपको ऑफिस से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में बताएँगे, जो आपके लिए बहुत जरुरी है।

  • ऑफिस में सबसे पहले बॉस का कमरा नहीं होना चाहिए बल्कि मुख्य द्वार के पास किसी ऐसे कर्मचारी का कक्ष बनाये जो आने वालों की जानकारी आप तक पहुंचा सके।
  • ऑफिस में कभी भी किसी भी कमरे के दरवाजे के ठीक सामने टेबल नहीं होना चाहिए। कमरे के सामने टेबल रखना वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है।
  • ऑफिस का मुहं उतर-पूर्व दिशा में खुलना वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है इसलिए ध्यान रहे गलत दिशा में ऑफिस का मुहं ना खुला हो अन्यथा आपकी बिक्री पर असर पड़ सकता है।

भूल से भी ना करें ये गलतियां

  • दरवाजे के सीध में किसी भी कर्मचारी को ना बताएं। थोडा सा दायें-बाएं बैठा दे।
  • जो ऑफिस दक्षिण, उतर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम तथा बीच के स्थान पर बने होते है वे वास्तु के हिसाब से कभी शुभ नहीं होते। इसलिए ऑफिस बनाते समय दिशाओं का ख़ास ध्यान रखें। इसके लिए किसी अच्छे जानकार ज्योतिष से सम्पर्क करें।
  • ऑफिस में जिस जगह पर बॉस बैठते है उसकी पीठ के पीछे खिड़की नहीं होनी चाहिए। वास्तु के हिसाब से ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
  • आप जो ऑफिस में साइन बोर्ड लगायेंगे वो मेटल प्लास्टिक का हो तो बेहतर है। उसका कलर ब्लू, ब्लैक या ग्रे नहीं होना चाहिए। इसके लिए आप बोर्ड में केसरिया, पीला, गुलाबी, सफ़ेद आदि रंग का प्रयोग कर सकते है।
  • ऑफिस के मुख्य द्वार के सामने काला, आसमानी और ग्रे कलर नहीं होना चाहिए। यह कलर ऑफिस में नेगेटिव एनर्जी को जन्म देते है।

 ऑफिस में जिस जगह पर आप बैठते है आपके उपर को जाला नहीं होना चाहिए। पीठ के पीछे की तरफ और बगल में कोई दरवाजा नहीं होना चाहिए। ऐसा वास्तु के हिसाब से खराब माना जाता है और इसके नुकसान भुगतने पड़ सकते है।

  • ऑफिस में पानी की व्यवस्था ईशान कोण में करनी चाहिए क्योंकि ईशान कोण वास्तु में सबसे शुभ माना जाता है। लेकिन ध्यान रहे ईशान कोण का संबध जमीन से होना चाहिए।
  • ऑफिस में कैशियर का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सारे पैसे का हिसाब-किताब उसके पास होता है। ध्यान रहे जिस स्थान पर कैशियर बैठता है उस स्थान पर अधिक से अधिक कर्मचारियों की निगाह रहनी चाहिए। आप कैशियर को उतर दिशा में बैठाने का प्रयास करें क्योंकि उतर दिशा भगवान कुबेर की दिशा होती है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

  • आपके ऑफिस में कंप्यूटर और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हो तो उसे हमेशा आग्नेय कोण में ही लगाना चाहिए। यह दिशा अग्नि देव की दिशा है और इन उपकरणों से आड़ पनपती है।
  • अगर आप ऑफिस में कोई भी वेटिंग या मीटिंग रूम बनाते है तो उसे हमेशा वायव्य कोण में ही बनाये। वास्तु के अनुसार वायव्य कोण शुभ माना जाता है।
  • एक टेबल पर सिर्फ एक कर्मचारी को बैठना चाहिए। एक से अधिक कर्मचारियों को बैठाने से काम बाधित होता है।
  • ऑफिस में जितने भी बड़े अधिकारी हो उन्हें दक्षिण दिशा में और छोटे अधिकारीयों को पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए। दिशा का वास्तु में अहम योगदान है।
  • एक बात हमेशा ख़ास ध्यान में रखें की ऑफिस में किसी भी कर्मचारी की पीठ मुख्य द्वार की तरफ नहीं होनी चाहिए।
  • ऑफिस में किचन या कैंटीन दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है।
  • बाथरूम कभी भी ईशान कोण या उतर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए यह दिशाएं वास्तु में सबसे शुभ मानी जाती है। अगर आपने इस दिशा में बाथरूम बनाया तो आपको इसका भयंकर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
  • ऑफिस में दीवारें, पर्दे, टेबल सब हल्के रंग के होने चाहिए।

सकारात्मक वातावरण का निर्माण

  • ऑफिस में कभी भी हिंसक पशु-पक्षी, रोता हुआ इंसान, डूबता हुआ जहाज, ठहरे पानी की पेंटिंग आदि की तस्वीर नहीं होनी चाहिए, इससे ऑफिस में नेगेटिव एनर्जी आती है और कमर्चारियों के दिमाग पर गलत असर पड़ता है।
  • ऑफिस में हंसते हुए बच्चे, महापुरुष, बहते हुए पानी, खिलाड़ी आदि की तस्वीर लगनी चाहिए इससे ऑफिस में पॉजिटिव एनर्जी का वास रहता है। आप प्रेरणा देने वाले वाक्य लिखकर टांग सकते है।
  • ऑफिस में काम आने वाली चीजें जैसे फैक्स, कंप्यूटर, घड़ी, फोटोकॉपी मशीन, स्कैनर आदि बंद या गंदे ना रखें।
  • रोजाना ऑफिस की सफाई करनी चाहिए।

 

 

April Rashifal 2024: अप्रैल 2024 मासिक राशिफल

  Mesh Monthly Rashifal / Aries Monthly Prediction Auspicious: You will be very active this month. The newly...

Monthly Prediction January 2024: Astrological Prediction for January 2024

Aries- This month you may have comfort at home, blessings of mother. Benefits of land, property, rental income. Vehicle can be purchased. You will als...

Shardita Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू, क

  Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 2023 में 15 अक्टूबर, रविवार ...

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन कब है, तिथि एवं भद्

  Raksha Bandhan 2023: राखी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष सावन माह के श...

Hartalika Teej Vrat 2023: हरतालिका तीज कब है, शुभ मुहू

  Hartalika Teej 2023: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि क...

Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी व्रत कब है ? तिथ

(Kaminka Ekadashi 2023)  हिन्दू पंचांग के अनुसार, चातु...

Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा कब है, तिथि, शुभ म

  Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा का पर्व हिन्दू पंचांग क...

Weekly Rashifal 18th February to 24th February 2024: Weekly Prediction

  Mesh Weekly Rashifal / Aries Weekly Prediction Auspicious: The beginning of the week is going to be very g...