अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी आपका व्यापार या दुकान ठीक से नहीं चल रहा और अपेक्षित लाभ नहीं दे रहा तो वास्तु एवं ज्योतिष अनुसार कुछ छोटे छोटे उपायों को करने से आपका व्यापार उन्नति करना शुरू कर देगा। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
1. दुकान में काउंटर या गल्ला इस प्रकार से रखना चाहिए की दुकान के मालिक का मुँह हमेश पूर्व या उत्तर दिशा में हो।
2. दुकान का प्रवेश द्वार हमेशा साफ और आकर्षक होना चाहिए।
3. दुकान में एक लक्ष्मी-गणेश जी की प्रतिमा या चित्र इस प्रकार से रखे की उनका मुख पूर्व या उत्तर डिश में हो।
4. दुकान के मुख्या द्वार पर काळा धागे में एक निम्बू और ७ मिर्ची पिरो कर लटका दें और इसे शनिवार के दिन बदले।
5. शनिवार या अमावस्या के दिन एक फिटकरी का टुकड़ा लें और दुकान के अंदर ७ बार घुमा कर वार लें और इस फिटकिरी को किसी चौराहे पर अपने पीछे फेंक देंऔर सीधे घर चले आये पीछे मुड़ कर ना देखें।
6 . एक लाफिंग बुद्धा अपने दुकान के प्रवेश द्वार के सामने रखे।
7. रोज अपने दुकान में रखे लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करें। धुप दिखाए और प्रशाद चढ़ाये।
8. अपने तिजोरी पर कुमकुम से स्वस्तिक बनाये साथ ही तिजोरी में लाल कपड़े में बांध कर ११ कोडिया रखे और हर पूर्णिमा को उसकी पूजा अर्चना करे।