भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास सावन (Savan 2022) इस वर्ष गुरुवार 14 जुलाई 2022 से शुरू होगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार यह साल का पांचवा महीना माना जाता है। ऐसी मान्यता है की जो भी भक्त श्रावण माह में भगवान शिव की आराधन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हिन्दू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व बताया गया है परन्तु इस वर्ष सावन का महीना और भी विशेष है क्यों की इस साल श्रावण माह विष्कुंभ और प्रीति योग में शुरू हो रहा है। इन दिनों ही योग अत्यंत शुभ माने जाते है। ऐसी मान्यता है की इस शुभ संयोग में जन्मे लोग अत्यंत भाग्यशाली होते है।
सावन में कितने सोमवार व्रत होंगे ? (Savan Somvar 2022)
इस वर्ष सावन का महीना गुरुवार, 14 जुलाई से शुक्रवार, 12 अगस्त तक रहेगा। इस एक महीने में कुल 4 सोमवार के व्रत पड़ेंगे। 18 जुलाई 2022 को सावन का पहला सोमवार का व्रत किया जायेगा। इसके बाद दूसरा सोमवार का व्रत 25 जुलाई, तीसरा व्रत 01 अगस्त और चौथा सोमवार का व्रत 08 अगस्त को किया जायेगा।
श्रावण माह पूजा विधि : (Savan 2022 Puja Vidhi)
श्रवण माह में प्रत्येक दिन सुबह सवेरे जल्दी उठे और नित्य कर्म से निवृत हो साफ स्वक्ष वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करें। शिवलिंग पर दूध एवं जल अर्पित करें, धुप दीप दिखाए, बेलपत्र चढ़ाये, प्रशाद अर्पित करे एवं " ॐ नमः शिवाय " मन्त्र का काम से काम 108 बार जप करें, फिर आरती करें। इस प्रकार श्रावण माह में प्रत्येक दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चन करे एवं सोमवार का व्रत करें।