Namak ke Saral Upay: नमक एक ऐसी साधारण वस्तु है जो हर घर में होता है परन्तु नमक के बिना खाना बेस्वाद होता है, अर्थात साधारण होते हुए भी ये महत्वपूर्ण है। नमक का ज्योतिष शास्त्र में भी अत्यधिक महत्व बताया गया है। नमक किसी भी प्रकार के नकारात्मकता को दूर करने में अत्यधिक प्रभावशाली सिद्ध होता है। घर के वास्तु दोष हो या नज़र दोष से उत्पन्न होरहे दुष्प्रभाव से ले कर राहु-केतु के अशुभ प्रभाव की दूर करने तक नमक अत्यंत चमत्कारी सिद्ध होता है। नमक द्वारा किये गए साधारण उपायों से जीवन की हर परेशानी दूर होती है एवं घर में धन, सुख-समृद्धि की वृद्धि होतीहै।
गृह कलेश नाश :
गृह कलेश के नाश हेतु शयन कक्ष के एक कोने में सेंध नमक'या समुंद्री नमक का एक टुकड़ा रख दें और इस टुकड़े को हर १५ दिन या १ महीने में बदलते रहे। इस उपाय से पति पत्नी के बिच का कलेश समाप्त होता है।
वास्तु दोष निवारण हेतु :
एक शीशे के कटोरी में समुंद्री नमक या सेंधा नमक भरे और इसे बाथरूम में रखे एवं घर में जहाँ भी वास्तु दोष हो वहाँ रखें। हर माह कटोरी के नमक को बदलते रहें। पुराना नमक बाथरूम के वाशबेसिन या फ्लश में डाल दें। इस उपाय को शनिवार को करें तो अति उत्तम है।
घर से नकारात्मकता दूर करें :
घर से हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने के लिए, घर में नमक के पानी से पोछा लगाना बहुत कारगर सिद्ध होता है। पोछा लगाने वाले पानी में 1 मुट्ठी सेंधा नमक या समुंद्री नमक मिलाये और इससे घर में पोछा लगाए। इस उपाय को हफ्ते में १ या २ बार जरूर करें। गुरुवार के ये उपाय नहीं करना चाहिए।
रोग मुक्ति हेतु :
अगर कोई लम्बी बीमारी से ग्रसित है तो उसके सिरहाने एक कांच के कटोरी में नमक रखदें और हर सप्ताह इस नमक को बढ़ाते रहें। पुराने नमक को बाथरूम में फ्लश कर दें। इससे धीरे-धीरे उस व्यक्ति की सेहत सुधरने लगती है।
मानसिक तनाव दूर करने हेतु :
जिन व्यक्तियों मानसिक तनाव रहता हो उन्हें नमक मिले हुए पानी से स्नान करना चाहिए। रात में सोने से पहले नमक वाले पानी से हाथ पैर धो कर सोने से नींद अच्छी अति है।
शनि के दुष्प्रभाव से बचें :
अगर भोजन में नमक या मिर्ची काम हो तो कभी भी ऊपर से नहीं डालना चाहिए। ऐसे में कला नमक या काली मिर्च का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से शनि, चंद्र एवं मंगल का दुष्प्रभाव काम होता है। साथ ही नमक कभ ही किसी के हाथो से ना लेना चाहिए और ना ही देना चाहिए।
बुरी नज़र से बचने के लिए :
अगर किसी बच्चे को या व्यक्ति को नज़ल लग गयी हो तो एक मुट्ठी नामा ले कर उसके सर से पैर तक 7 या 11 बार वार के बाथरूम के टॉयलेट में फ्लश कर दें।