Mohini Ekadashi 2022: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने देवताओं को अमृत पान करने के लिए मोहिनी का अवतार लिया था। मोहिनी एकादशी का व्रत इस वर्ष 12 मई गुरूवार के दिन किया जायेगा।
मोहिनी एकादशी तिथि एवं शुभ मुहूर्त
मोहिनी एकादशी बृहस्पतिवार, मई 12, 2022 को
एकादशी तिथि प्रारम्भ - मई 11, 2022 को 07:31 पी एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - मई 12, 2022 को 06:51 पी एम बजे
13वाँ मई को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 05:32 ए एम से 08:14 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 05:27 पी एम
व्रत और पूजा विधि
एकादशी का व्रत भगवन विष्णु को समर्पित होता है।
इस दिन सूर्योदय के पहले उठना चाहिए एवं स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत हो कर साफ स्वक्ष वस्त्र पहने और सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ दें। इसके बाद भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चन करें। फिर भगवान विष्णु के मंत्र "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः" मन्त्र का १०८ बार जप करें और श्री लक्ष्मी नारायण की आरती कर क्षमा याचना करें। इस दिन व्रत करें और फलाहार करें। अगले दिन पुनः भगवन विष्णु की पूजा अर्चना कर यथा शक्ति दान करें और व्रत का पारण करें।