Akshay Tritiya 2022: वैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिहि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है और इस तिथि का हिन्दू धर्म में अत्यधिक महत्व बताया गया है। इस वर्ष अक्षय तृतीया मनाई जाएगी 3 मई 2022 मंगलवार के दिन। अक्षय तृतीया तिथि के बारे में कहा गया है की इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है अर्थात किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए इस दिन मुहूर्त देखने की जरुरत नहीं है क्यूकी पूरा दिन ही अत्यंत शुभ होता है। इस दिन किये गए किसी भी दान, पूजा , जप आदि का अक्षय फल प्राप्त होता है।
ये भी जरूर पढ़े -
अक्षय तृतीया 2022: अक्षय तृतीया को करें धन प्राप्ति के महाउपाय पुरे साल होगी धन वर्षा
30 अप्रैल 2022: शनिश्चरी अमावस्या महत्व, तिथि, पूजा विधि, दान एवं उपाय
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त :
अक्षय तृतीया मंगलवार, मई 3, 2022 को
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - 05:39 ए एम से 12:18 पी एम
तृतीया तिथि प्रारम्भ - मई 03, 2022 को 05:18 ए एम बजे
तृतीया तिथि समाप्त - मई 04, 2022 को 07:32 ए एम बजे
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय - 05:39 ए एम से 05:38 ए एम, मई 04
अक्षय तृतीया के दिन क्या करें क्या क्या ना करें:
1. अक्षय तृतीया का दिन भगवान श्री हरी एवं माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। अतः इस दिन श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
2. इस दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जरूर जाये एवं भगवान विष्णु को तुलसी की माला समर्पित करें।
3. इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम एवं श्री शुक्त का पाठ करने से घर में धन सुख समृद्धि की वृद्धि होती है।
4. इस दिन किसी भी नए काम की शुरुआत करना अत्यंत शुभ माना जाता है जैसे गृह प्रवेश, नया व्यापर शुरू करना, विद्या आरम्भ करना, गृह निर्माण शुरू करना।
5. इस दिन सोने चाँदी के आभूषण एवं सिक्के खरीदने की भी परंपरा है।
6. अगर साल भर दान ना किया हो तो अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य अवश्य करना चाहिए।
7. अक्षय तृतीया के दिन सत्तू, दही, चावल , मिट्टी के घड़े, अनाज आदि का दान अवश्य करना चाहिए।
8. इस दिन सात्विक भोजन करे हो सके तो व्रत करें।
9. मांसाहार एवं नशे का सेवन न करें।
10. इस दिन क्रोध ना करें, अपने आचरण को पवित्र रखें, किसी को कष्ट न पहुचाये एवं झूठ ना बोलेन।