गुरूवार का दिन गुरु बृहस्पति और भगवन विष्णु को समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह की अत्यधिक महत्ता बताई गयी है। गुरु बृहस्पति सुख - सौभाग्य, पति, पुत्र, विवाह, शिक्षा, धार्मिक बुद्धि आदि के करक मने जाते है। कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति को मजबूत बनाने एवं समस्त संसारिक सुखो की प्राप्ति हेतु इसदिन प्रत्येक व्यक्ति को छोटे छोटे उपाय जरूर अपनाने चाहिए।
1. गुरूवार के दिन सूर्योदय से पहले उठे और स्नान अदि से निवृत हो पिले रंग के वस्त्र धारण करें।
2. नहाने के जल में थोड़े से हल्दी मिला करे "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय " मन्त्र बोलते हुए स्नान करें।
3. गुरूवार के दिन घर में या मंदिर में भगवान् विष्णु की पूजा अर्चना करें। भगवन के सामने शुद्ध घी का एक दीपक जलाये, पिले पुष्प अर्पित करें , चने की दाल और गुड़ का भोग लगाए।
4. गुरवार के दिन किसी गरीब को पिले अनाज का दान करे। इसदिन केले का दान भी अत्यंत फलदायी होता है।
5. गुरूवार के दिन हल्दी, पीला चन्दन या केसर का तिलक लगाना चाहिए।
6. गुरवार के दिन भूल से भी मांसाहार या किसी भी नशे के पदार्थ का सेवन ना करे।
7. गुरूवार के दिन अपने से बड़ो का एवं गुरु का आशीर्वाद लें।