• Talk to Astrologer
  • Sign In / Sign Up

Guruvar Vrat Vidhi


Guruvar Vrat Vidhi: गुरुवार व्रत कैसे करें जानिए पूजा विधि एवं नियम 

गुरुवार व्रत विधि एवं नियम से संबंधित कई शंका भक्तों के मन में बानी रहती है। आज हम गुरुवार व्रत विधि एवं पूजा के नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानेगे। अगर आप पहली बार यह व्रत शुरू करने जा रहे है तो आपके सभी प्रश्नो के उत्तर यहाँ मिल जायेंगे। 

गुरुवार व्रत विधि एवं नियम (Guruvar Vrat Vidhi avm Niyam)

गुरुवार व्रत विधि (Guruvar Vrat Vidhi) अत्यंत सरल है। गुरुवार (बृहस्पतिवार) का व्रत बड़ा ही फलदायी माना जाता है। ब्रहस्पतिवार को विष्णु भगवान एवं बृहस्पति देव दोनों की पूजा होती है जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है, कुवारी लडकियां इस व्रत को इसलिए करती हैं जिससे की उनके विवाह में आने वाली रुकावटें दूर हो जाएगी। ऐसा कहा जाता है की अगर आप 1 वर्ष में गुरुवार का व्रत करते हैं तो आपके घर में कभी भी पैसे रुपयों की कमी नही होती और आपका पर्स कभी खली नही होता।

 

गुरुवार व्रत कितने चाहिए (Guruvar ke Kitne Vrat Karne Chahiye)

 तो बता दें आपको एक वर्ष में 16 गुरुवार व्रत करने चाहिए। 16 गुरुवार व्रत करने से आपको मनोवांछित फल मिलते हैं और व्रत पूरे करके 17वें गुरुवार को उद्द्यापन करना चाहिए। 

 

गुरुवार व्रत कब शुरू करें (Guruvar Ka Vrat Kab Shuru Karen)

इस व्रत को शुरू करने का शुभ समय- पूष या पौष के महीने को छोड़कर जो कि दिसम्बर या जनवरी में आता है को छोड़कर आप इस व्रत को किसी भी माह के शुक्लपक्ष के प्रथम गुरुवार से शुरू कर सकते हैं। शुक्ल पक्ष बहुत ही शुभ समय होता है किसी भी नए कार्य को शुरू करने का।

 

गुरुवार व्रत पूजा विधि  (Guruvar vrat Puja Vidhi)

व्रत की विधि के लिए आपको बहुत ही कम सामग्री चाहिए होगी जैसे की चने की दाल, गुड़, हल्दी, थोड़े से केले, एक उपला हवन करने के लिए और भगवान विष्णु की फोटो और अगर केले का पेड़ हो तो बहोत ही अच्छा है। व्रत वाले दिन सुबह उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत्त होकर सबसे पहले आप भगवान के आगे बैठ जाइये, और भगवान को साफ करिए चावल एवं पीले फूल लेकर 16 गुरुवार व्रत करने का संकल्प करिए एवं उन्हें छोटा पीला वस्त्र अर्पण करिए और अगर केले के पेड़ के सामने पूजा कर रहें हैं तो भी छोटा पीला कपड़ा चढ़ाइए। आज कल लोगों के घर छोटे होते हैं तो आम तौर पर उनके घरों में केले का पेड़ नहीं होता इसलिए आप अपने घर के मंदिर में ही व्रत की विधि कर सकते हैं। एक लोटे में जल रख लीजिये उसमे थोड़ी हल्दी डालकर विष्णु भगवान या केले के पेड़ की जड़ को स्नान कराइए। अब उसी लोटे में गुड़ एवं चने की दाल डाल के रख लीजिये और अगर आप केले के पेड़ की पूजा कर रहें हैं तो उसी पे चढ़ा दीजिये। तिलक करिए भगवन का हल्दी या चन्दन से, पीला चावल जरुर चढ़ाएं, घी का दीपक जलाये, गुरुवार व्रत कथा जरूर पढ़े पढ़िए। कथा के बाद उपले पे हवन करिए, गाय के उपले को गर्म करके उसपे घी डालिए और जैसे ही अग्नि प्रज्वलित हो जाये उसमे हवन सामग्री के साथ गुड़ एवं चने की भी आहुति देनी होती है, 5 7 या 11 ॐ गुं गुरुवे नमः मन्त्र के साथ, हवन के बाद आरती कर लीजिये और अंत में क्षमा प्रार्थना करिए, पूजा पूरी होने के बाद आपके लोटे में जो पानी है उसे अपने घर के आस पास के केले के पेड़ पे चढ़ा दीजिये।इस दिन आप केले के पेड़ की पूजा करते हैं इसलिए गलती से भी केला न खाएं आप इसे केवल पूजा में चढ़ा सकते हैं एवं प्रसाद में बाट सकते हैं, अगर कोई गाय मिले तो उसे चने की दाल और गुड़ जरुर खिलाएं इससे बहोत पुण्य मिलता है। 

ये भी जरूर पढ़े :

गुरुवार के दिन भूल से भी ना करें ये १० काम घर हो जाता है बर्बाद

गुरुवार का उपाय: घर में धन की होगी वर्षा करें छोटा सा उपाय

गुरुवार को ये 10 कार्य भूल से भी ना करें:

 बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए।

बालों को धोना नहीं चाहिए।

बाल कटवाने नहीं चाहिए।

घर में पोछा नहीं लागेना चाहिए।

कपडे धोबी को नहीं देने चाहिए।

नमक एवं खट्टा नहीं खाना चाहिए।

इस दिन बड़ों का, गुरु का, पितरों का, पिता एवं दादा का अपमान नहीं करना चाहिए। 

इस दिन नमक, खिचड़ी, सत्तू आदि नहीं खाना चाहिए।

इस दिन किसी को पैसे उधार नहीं देना चाहिए।

इस दिन मांसाहार एवं नशे का सेवन नहीं करना चाहिए।

 

गुरुवार व्रत में क्या खाये ( Guruvar Vrat me Kya Khayen)

गुरुवार व्रत में दिन के समय फलाहार करें अर्थात दिन के समय फल, दूध, दही, चाय, शरबत, ड्राई फ्रूट्स, आलू आदि खा सकते है। व्रत में नमक एवं खट्टा नहीं खाना चाहिए। शाम के समय सूर्यास्त के बाद पीला सात्विक भोजन कर सकते है। जैसे बेसन का हलवा, चीला, पराठा, चने के दाल की पूरी आदि। 

पुरुष यह व्रत लगातार 16 गुरुवार कर सकते हैं परन्तु महिलाओं या लड़कियों को यह व्रत तभी करना चाहिए जब वो पूजा कर सकती हैं, मुश्किल दिनों में यह व्रत नही करना चाहिए।

 

गुरुवार व्रत उद्यापन विधि (Guruvar Vrat Udyapan Vidhi)

16 गुरुवार का व्रत पूर्ण होने के बाद 17 वें गुरुवार को व्रत का उद्यापन करना चाहिए। उद्द्यापन के एक दिन पहले 5 चीजें लाकर रख लीजिये- चने की दाल, गुड़, हल्दी, केला, पपीता और पीला कपड़ा और अपनी सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा रख दीजिये। फिर गुरुवार को हर व्रत की तरह यथावत पूजा के बाद प्रार्थना करिए की आपने संकल्प के अनुसार अपने व्रत पूरे कर लिए हैं और भगवान आप पर कृपा बनाये रखें, और आज आप पूजन का उद्यापन करने जा रहे हैं और पूजा में ये सारी सामग्री भगवान विष्णु को चढ़ाकर किसी ब्राह्मण को दान करके उनका आशीर्वाद लीजिये।

इस विधि से व्रत करने से आपके सभी कष्ट दूर होंगे एवं आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।

February Rashifal 2024: फरवरी 2024 मासिक राशिफल

  Aries Horoscope – The month will be great from career point of view. There will be an idea to start a new business in the name ...

Monthly Prediction January 2024: Astrological Prediction for January 2024

Aries- This month you may have comfort at home, blessings of mother. Benefits of land, property, rental income. Vehicle can be purchased. You will als...

Shardita Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू, क

  Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 2023 में 15 अक्टूबर, रविवार ...

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन कब है, तिथि एवं भद्

  Raksha Bandhan 2023: राखी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष सावन माह के श?...

Hartalika Teej Vrat 2023: हरतालिका तीज कब है, शुभ मुहू

  Hartalika Teej 2023: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि क...

Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी व्रत कब है ? तिथ

(Kaminka Ekadashi 2023)  हिन्दू पंचांग के अनुसार, चातु?...

Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा कब है, तिथि, शुभ म

  Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा का पर्व हिन्दू पंचांग क?...

Weekly Rashifal 18th February to 24th February 2024: Weekly Prediction

  Mesh Weekly Rashifal / Aries Weekly Prediction Auspicious: The beginning of the week is going to be very g...